सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

प्रदर्शित

एक स्त्री ने जिस के बारह वर्ष से लोहू बहता था

मत्ती        अध्याय 9 20  और देखो, एक स्त्री ने जिस के बारह वर्ष से लोहू बहता था, उसके पीछे से आकर उसके वस्त्र के आंचल को छू लिया। 21  क्योंकि वह अपने मन में कहती थी कि यदि मैं उसके वस्त्र ही को छू लूंगी तो चंगी हो जाऊंगी।  22  यीशु ने फिरकर उसे देखा, और कहा; पुत्री ढाढ़स बान्ध; तेरे विश्वास ने तुझे चंगा किया है; सो वह स्त्री उसी घड़ी चंगी हो गई।  हमारे साथ जुड़े अध्याय 10 1  फिर उस ने अपने बारह चेलों को पास बुलाकर, उन्हें अशुद्ध आत्माओं पर अधिकार दिया, कि उन्हें निकालें और सब प्रकार की बीमारियों और सब प्रकार की दुर्बलताओं को दूर करें॥  8  बीमारों को चंगा करो: मरे हुओं को जिलाओ: कोढिय़ों को शुद्ध करो: दुष्टात्माओं को निकालो: तुम ने सेंतमेंत पाया है, सेंतमेंत दो।  12  और घर में प्रवेश करते हुए उस को आशीष देना।  13  यदि उस घर के लोग योग्य होंगे तो तुम्हारा कल्याण उन पर पहुंचेगा परन्तु यदि वे योग्य न हों तो तुम्हारा कल्याण तुम्हारे पास लौट आएगा।  40  जो तुम्हें ग्रहण करता है, वह मुझे ग्रहण...

हाल ही की पोस्ट

प्राथना

मन फिराओ क्योंकि स्वर्ग का राज्य निकट आया है।

बुद्धि की बातें ध्यान से सुनो

यहोवा संभालता है

समझ की बातें

यहोवा तेरी सहायता करेंगे

yhoba ki dya

Adbhut Samarth

Prathna ke Vishay mein

Asish